जांजगीर। इस वर्ष के आखिरी तिमाही में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का आखिरी मौका 2 अगस्त से शुरू होगा। 31 अगस्त तक नाम जोड़े, विलोपित व स्थान आदि में बदलाव के लिए आवेदन किया जा सकेगा। जिले में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 609 है, जबकि किसी भी चुनाव में ये नए वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए अभी तक छूटे ऐसे युवाओं पर ही फोकस किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने समय समय पर वोटर लिस्ट का अपडेशन किया है। हर चुनाव से पहले नए लोगों के नाम जोडऩे, मृत, विवाह होकर चली गई युवतियों, स्थानांतरित अधिकारियों के नाम विलोपित किए जाते हैं। कुछ लोगों का गांव या शहर बदल गया होता है, उसमें बदलाव किया जाता है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारियां चल रही है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटिरहित बनाने के लिए छूटे हुए युवाओं व समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में जोडऩे के का कार्य किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी ने बताया कि 25 हजार 609 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4 हजार 393 और 10 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता है। मतदाता सूची का लिंगानुपात 956 है व मतदाता जनसंख्या अनुपात 67.31 प्रतिशत है। .2 अगस्त को जिले में मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जाएगा। .1 अक्टूबर को भी जिनकी उम्र 18 वर्ष होगी। वह भी नाम जुड़वा सकेगा। .31 अगस्त तक दावा आपत्ति लिए जाएंगे। .12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) .19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन होगा। .22 सितम्बर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। .4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।