सूरजपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई-दिल्ली के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमश: 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर में किये जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में श्री नरेन्द्र पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन में दौरान जिले में कुल 296553 पुरुष मतदाता , 299313 महिला मतदाता एवं 05 तृतीय लिंग इस प्रकार कुल 595871 मतदाता दर्ज है।
जिले में विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 275 मतदान केंद्र , विधानसभा क्षेत्र 05 भटगांव में 309 मतदान केन्द्र सूरजपुर में तथा 06 मतदान केन्द्र सरगुजा जिले में एवं विधानसभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर में 152 मतदान केन्द्र सूरजपुर जिले में तथा 144 मतदान केन्द्र बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत सम्मिलित है। विधानसभा क्षेत्र 10 अम्बिकापुर के 01 मतदान केन्द्र सूरजपुर जिले में शामिल है। इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल 740 मतदान केन्द्र आते है। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक जिले के सभी मतदान केंद्रों में दावा/आपत्ति प्राप्त किये जायेगें। दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के दौरान 09 नवम्बर (शनिवार), 10 नवम्बर (रविवार), 16 नवंबर(शनिवार), 17 नवंबर (रविवार) को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त दावा/आपत्तियों का निराकरण दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा। प्राप्त दावा/आपत्ति के निराकरण के उपरांत दिनांक 06 जनवरी, 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु अग्रिम आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा छूटे हुये सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु अपील किया गया है। राजनीतिक दलों की बैठक में भारतीय जनता पार्टी से बसंत कुशवाहा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से पुनीत गुप्ता, बहुजन समाज पार्टी से श्री संदीप कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सवादी) से सुरेन्द्र लाल नेटी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।