
जांजगीर- चांपा । जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला स्वीप प्रभारी के नेतृत्व में शासकीय टीसीएल पीजी महाविद्यालय मे एनसीसी तथा स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा चुनई तिहार 2023 के पूर्व जिले में नवीन मतदाताओं को जागरूक करनेके उद्देश्य से स्वागत- विदाई समारोह का आयोजन किया ।
मताधिकार से संबंधित व्याख्यान दिए गए । सभी छात्र-छात्राओं को चला संगी वोट दे जाबो का स्टिकर वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. एस के मधुकर, डा. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी (जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी) डा. पुष्पा सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सविता पांडे, आनंद अग्रवाल ,रोमा खूंटे व अन्य प्राध्यापकों ने व्याख्यान दिए। कालेज केंपस एम्बेसडर कविता सूर्यवंशी, प्रदीप राजहंस व कमल, नंदलाल ,अजय, रवि, संध्या, गुडिय़ा, रेशमा, आंचल वासनी, दिव्यंका तनुजा, हिमांशु, देव कुमार, मनीष, बलदेव, रघुनाथ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे। सभी ने मतदान की शपथ ली।