कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया के निर्देशन में 16अप्रैल 2024 को शा आ क उ मा वि बैकुंठपुर के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यालय की अध्ययनरत सैकड़ों छात्राओं व शैक्षणिक परिवार द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु गगनभेदी नारे लगाते हुए एक रैली निकाली गई ।रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक कर प्रेरित किया गया। ततपश्चात विद्यालय परिवार व सैकड़ो छात्राओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव श्रंखला बनाकर प्राचार्य श्री गुप्ता द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत लोकतंत्र को स्वस्थ व सशक्त बनाने निर्भीकता के साथ मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई गई।साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना व गाइड की छात्राओं को अपने अपने गाँव,पारा,मुहल्ले में जाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वश्री सी सिंह,पी सिंह, आर एल गौतम, सुमन गुप्ता, एस ए अली, वीरेंद्र कुमार सिंह, के सोनवानी, ,संजय यादव, स्वीटी मिश्रा,के शिवहरे,जे दुबे, विपिन मिश्रा,जे पी नायर,आर जगत, ए सोनपाकर,फगनी बाई,अल्फा वरवा,एन एल सोनी,सुशीला मेरी खलखो, अनुश्रीदेव,पी त्रिवेदी, एस बानो,सपना दुबे,राकेश कुमार देवांगन, विवेक पांडेय, आशीष चन्देल, सविता सिंह, सुमन होता,नीलिमा, घनश्याम, विनीता,शीलवन्ती, सहित अध्ययनरत सैकड़ों छात्रायें उपस्थित रहीं।