मधुमक्खी के छत्ते हटाने विभाग नहीं कर रहा पहल

प्रतापपुर। जनपद पंचायत कार्यालय प्रतापपुर के परिसर में स्थित सेमर के पेड़ में दर्जनों की संख्या में लटक रहे मधुमक्खी के छत्ते लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। इन्हें हटाने के लिए विभाग पहल नहीं कर रहा है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि लंबे समय से यहां मौजूद सेमर के पेड़ में मधुमक्खियों ने दर्जनों छत्ते बना रखे हैं। इन छत्तों में हजारों मधुमक्खियों का बसेरा है। यदि गलती से भी किसी ने एक भी छत्ते को छेड़ दिया तो छत्ते में मौजूद हजारों मधुमक्खियां जनपद परिसर व आसपास के इलाके में हमेशा मौजूद रहने वाले सैंकड़ों लोगों पर कहर बनकर टूट सकती हैं। इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो सकता है। इस इलाके में जनपद पंचायत कार्यालय सहित स्वास्थ्य केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, उप पंजीयक कार्यालय, एसबीआई की शाखा व कई व्यवसायिक दुकानें मौजूद हैं। जहां अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। वहीं जनपद पंचायत के पीछे बने कई शासकीय आवासों में शासकीय कर्मचारी भी अपने परिवारों के साथ निवास करते हैं। ऐसे में यह मधुमक्खियां कभी हमलावर हो जाएं तो जाहिर सी बात है कि सैकड़ों लोग इनकी चपेट में आएंगे। इससे लोगों की जान पर भी बन सकती है।

RO No. 13467/10