मध्य अफ्रीकी देश चाड की राजधानी में सैन्य शस्त्रागार डिपो में धमाका, नौ लोगों की मौत, 46 घायल

एन जामेना । मध्य अफ्रीकी देश चाड की राजधानी में सेना के आयुध डिपो में विस्फोट की खबर सामने आ रही है। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि 46 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति इदरीस डेबी ने हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। चाड के स्वास्थ्य मंत्री अब्देलमदजीद अब्देरहीम ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 46 घायलों में से कई की हालत बेहद गंभीर है।

RO No. 13467/10