सिंगरौली। जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप किए जाने का की सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वैढऩ थाना क्षेत्र के खुटार ग्राम पंचायत में किसी वित्तीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सरई से आई महिला रात के समय जब घर वापस लौट रही थी, तभी उसे 108 एंबुलेंस चालक सतेंद्र पांडेय मिला। एंबुलेंस चालक ने महिला को घर छोडऩे के बहाने एंबुलेंस में बैठा लिया। एंबुलेंस में चालक का एक साथी भी था, इसलिये महिला बैठ गई। एंबुलेंस से तीनों सरई के लिये रवाना हुए और रास्ते में एक सूनसान जगह पर एंबुलेंस रोक दी।