भोपाल। हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे बस और ट्रक चालक केंद्र के आश्वासन के बाद आज से वापस काम पर लौट आए हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ट्रक और बसें चलना शुरू हो गए हैं। पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी, वहीं स्कूल- कालेज वाहन, आटो रिक्शा, नगर परिवहन बसें, कैब नहीं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। केंद्र सरकार और अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के बीच बात बन गई है। मंगलवार को सुलह के बाद कई राज्यों में ट्रकों और अन्य व्यावसायिक वाहनों की हड़ताल खत्म हो गई। संगठन ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की थी। राजधानी भोपाल में चालकों की हड़ताल खत्म होने के बाद राजधानी भोपाल में बसें, ट्रक व सिटी बसें फिर से चलना शुरू हो गई हैं। इससे यातायात भी सामान्य हो गया है। लोग आराम से इधर-उधर जा रहे हैं। सुबह-सुबह कुछ स्कूल बसों का संचालन भी पुन: शुरू हो गया। हालांकि स्कूल वैन गुरुवार को भी नहीं चलीं, जिस वजह से कई बच्चे सुबह स्कूल नहीं पहुंचे। वहीं अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए परेशान होना पड़ा।