बलरामपुर। बलरामपुर जिले की बलंगी पुलिस ने मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी का राजफाश किया है। सूमो वाहन में मध्यप्रदेश से शराब लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने घुसे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित राजेश प्रजापति (26) निवासी महेवा वाड्रफनगर, दिनेश कुशवाहा ( 27) निवासी सोनहत रघुनाथनगर, ओमप्रकाश काशी (28) निवासी सरना रघुनाथनगर व रामजनक यादव (36) निवासी सरना रघुनाथनगर के पास से 15 पेटी (131लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। शराब के अवैध परिवहन में संलिप्त सूमो वाहन को भी जप्त किया गया है।आरोपित लंबे समय से अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन में संलिप्त रहे है। इनसे पूछताछ में इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के संबन्ध में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं पर ज्यादा चौकसी बरती जा रही है। सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। बलंगी पुलिस चौकी, मध्यप्रदेश की सीमा से लगी हुई है। यहां की पुलिस को रविवार शाम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की टाटा सूमो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 अंगेजी शराब मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में लोड कर छत्तीसगढ़ में बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश की सीमा पर घेराबंदी की। पता चला कि उक्त वाहन गांव के रास्ते से कमलपुर चौक की ओर गई है। सूचना के आधार पर वाइफनगर की ओर जाने वाले संभावित रास्ते पर अवैध परिवहन करते हुए वाहन को रोकने हेतु घेरा बंदी किया गया। ग्राम तोरफा प्राथमिक शाला के पास घेराबंदी कर रोककर उक्त वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर चालक सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम दिनेश कुशवाहा बताया। वाहन में चालक के अलावा राजेश प्रजापति, रामजनक यादव,ओमप्रकाश काशी बैठे थे। वाहन में 15 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया।अंग्रेजी शराब गोवा विस्की मध्य प्रदेश राज्य निर्मित था। एक पेटी में 50 बोतल शराब थी। प्रत्येक शीशी में 180-180 मिलीलीटर शराब था। पुलिस ने चारों आरोपितों को सर आपके अवैध परिवहन के आरोप पर गिरफ्तार किया है उन्हें न्यायिक डिमांड में भेजा गया है। शराब के अवैध परिवहन में संकलित आरोपितों को संभवत: इस बात का पता चल गया था कि पुलिस उनके पीछे पड़ी हुई है, इसलिए आरोपित ऐसे रास्ते से निकलने के प्रयास में थे जहां से पुलिस को भनक न लग सके। गांव वालों के माध्यम से पुलिस को सूचना मिल गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि चालक द्वारा पकड़े जाने के भय से वाहन को उबड- खाबड़ रास्ते में तेजी से चलाने पर वाहन में रखे अवैध शराब की कुल 15 पेटी को खोल कर गिनती करने दौरान देखने पर पाया गया कि 15 पेटी में से छह पेटी का कुल 18 नग शीशी टूट गया था और शराब भी बह गई थी। कुल 131.760 लीटर शराब जब्त किया गया है।