
कोरिया पांडवपारा। एसईसीएल झिलमिली पांडवपारा के ठेका मजदूर हर महीने मजदूरी भुगतान सहित मजदूरी बढ़ाए जाने व सीएमपीएफ खाते की जानकारी मांगने और पीएफ का पैसा जमा करने आदि की मांग को लेकर काम बंद कर दिया था।हालांकि झिलमिली के मैनेजर संजय सिंह के मजदूरी बढाए जाने के आश्वासन व लंबित मजदूरी के भुगतान के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को सुबह ठेकेदारों के माध्यम से भूमिगत खदान झिलमिली व पांडवपारा के ठेका मजदूरों ने मजदूरी राशि 50 रुपए बढाए जाने,लंबित मजदूरी की भुगतान सहित हर माह में मजदूरी भुगतान करने की मांग को लेकर काम बंद कर दिया और शिव मंदिर के समीप इक_े हो गए। तीन घंटे बाद झिलमिली कोयला खदान के मैनेजर संजय सिंह मजदूरों से बात करने पहुंचे जहां उन्होंने मजदूरों की बात सुनी और ठेकेदारों से बात कर बात कर लंबित मजदूरी का भुगतान मौके पर ठेकेदार अजीत राय से कराया तो वहीं ठेकेदारों के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी में 50 वृद्धि करते हुए 600 पर भी सहमति बनी इसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया। मजदूरों का आरोप है की ठेकेदार द्वारा पी एफ खाता, पी एफ रकम और पेंशन आदि की जानकारी नहीं दी जाती है और पिछले कई महीने से मजदूरी भी नहीं दी गई है जिसके कारण जीवकोपार्जन में भी दिक्कत हो रही है। तो वहीं मजदूरी भी काफी कम दी जाती है जिसके कारण हमने हड़ताल किया था। इस दौरान सत्येंद्र सिंह, जयप्रकाश, सुखलाल,बलकेश्वर रामकुमार राज कुमार महेंद्र राम सूरज संजय मुकेश कुमार सोनवानी सूरज लाल चंद्रदीप सहित काफी संख्या में ठेका मजदूर मौजूद थे। ठेका मजदूरों के हड़ताल किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर सहक्षेत्र प्रबंधक आरपी मिश्रा ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कोई जानकारी नहीं होना बताया।उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मेरे पास कोई लेबर नही आए है। मैं तो सभी ठेकेदार के खाते में पूरे पैसे डाल देता हूं। बाकी पता करके बताता हूं वैसे झिलमिली और पांडवपारा खदान में काम पर लेबर गए हुए हैं।

























