जांजगीर। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुस्मा के मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को तीन माह पूर्व कार्य किए जाने मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं हो सका है। इस समस्या को लेकर मजदूरों ने गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि ग्राम के बेल्हा भाठा
रोड निर्माण कार्य करीब दो किलोमीटर तक चार सप्ताह तक चला इसके साथ ही गांव के बंधान तालाब में गहरी करण का कार्य करीब दो सप्ताह तक चला। इसके अलावा नवा तालाब में गहरी करण के साथ साथ पचरी निर्माण का कार्य कराया गया है, लेकिन मजदूर अपनी मजदूरी की राशि पाने के लिए कही विभाग की चक्कर काट और में पता है कि है। समय की पड़े। इधर पेंडिंग रहे है तो कहीं रोजगार सहायिका के चक्कर काटने मजबूर है। ऐसे में ग्रामीणों का विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। इन गरीबों को अपनी खून पसीने की कमाई के लिए भी दर दर भटकना पड़ रहा है। जिनकी वजह से इन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। करीब तीन माह हो गया है मनरेगा मजदूरों को काम किए लेकिन अब तक इन्हें इनकी मेहनत की कमाई की राशि नही मिल पाई है। ऐसे में ग्रामीणों का अब जिम्मेदार लोगो के प्रति गुस्सा फुट है। मजदूरों ने बताया की हम यहीं सोच कर काम में जाते ही की सही समय में पैसा मिलेगा और इसमें मजदूरी भी अच्छी मिलती है पैसा सीधा ग्रामीण के हो खाते आते है पर काम हो जाने के बाद चला की मजदूरी का कोई ठिकाना नहीं है। मजदूरों को उम्मीद हरेली पर्व तक मिल जायेगा। लेकिन इनका भी कोई ठिकाना नही शासन प्रशासन को रोजगार उपल्ब्ध कराने के साथ-साथ सही में भुगतान की भी व्यवस्था जाना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना करना ना ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा में काम करके पछता रहे हैं।