
कोरबा। ब्लाइंड मर्डर केस को लेकर जांच पड़ताल कर रही कोरबा पुलिस ने आखिरकार जड़ को खोज निकाला। मुड़ापार निवासी मनीष सारथी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के साथ एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही इस प्रकरण में 302 के अंतर्गत पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
यह मामला लव अफेयर के बीच में आने के चक्कर में हुआ, ऐसा दावा किया जा रहा है। ग्राम साजापानी निवासी आरोपी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर मनीष सरथी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी फिर लाश को नहर में फेंक दिया था,जिसके बाद उसकी लाश ग्राम कुदूरमाल स्थित नहर से बरामद किया गया था।
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के मुड़ापार निवासी मनीष सारथी की हत्या का मामला पुलिस ले सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी का नाम नाम दानेंद्र कंवर है। प्रेम प्रसंग को लेकर दानेंद्र ने महावीर नगर स्थित उद्यान के पास चाकू से मनीष की हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था,जिसकी लाश ग्राम कुदूरमाल स्थित नहर में मिली थी। बताया जा रहा है,कि आरोपी ग्राम साजापानी का निवासी है जो मृतक से रंजिश रखता था क्योंकि उसकी प्रेमिका मनीष से बातचीत किया करती थी।
बहरहाल पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत अपराध कायम कर लिया गया है आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस अंधे कत्ल एवं प्रेम त्रिकोण में घटित सनसनीखेज मामले की गुत्थी सुलझाने में एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन एएसपी अभिषेक वर्मा, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू, एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, रितेश शर्मा, डेमन ओगरे, आलोक टोप्पो, उरगा थाने से आरक्षक रामकुमार पाटले, मंगल सिंह, राजकुमार साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।