
तनोद। ग्राम पंचायत खोरसी में क्वांर नवरात्रि पर्व तैयारी की जा रही है। ग्राम की अधिष्ठात्री देवी मां चंडी दाई मंदिर में मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। ग्राम की जय मां चंडी दाई सेवा समिति के सदस्यों ने मंदिर की सफाई, रंगाई-पुताई शुरू करा दी है। आयोजन को लेकर हुई बैठक में सदस्यों ने मनोकामना दीप के लिए निर्धारित राशि 601 रुपए के बारे में चर्चा की गई। पुजारी रामखिलावन यादव ने बताया कि मां चंडी दाई ग्राम में खुशहाली, सुख समृद्धि और भक्तों की मनोकामना के लिए इस वर्ष धूमधाम से पर्व मनाया जाएगा। मां चंडी दाई मंदिर संचालन समिति द्वारा आयोजित बैठक में प्रशांत कुमार दुबे, दीपक कुमार दुबे, पुरुषोत्तम साहू, रामकीर्तन साहू, सुभाष साहू, रामकुमार साहू, गौरीशंकर निर्मलकर, खेदनाथ साहू, रामखिलावन यादव, रविशंकर यादव, अश्विनी कुमार साहू एवं सुन्दर लाल सोन उपस्थित रहे।