
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी स्थित श्रमिक क्लब का कायाकल्प प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने प्रबंधन से मुलाकात कर क्लब को सवारने की मांग की थी। दुर्गा पडाल को पार्षद निधि के मद से बनाया जा रहा है। मनोरंजन क्लब मार्ग तक टायल्स लगाया जा रहा है। इसी तरह मनोरंजन क्लब के भीतर भी सुधार कार्य किए जाएगेंं समिति के मिनी लाल साहू भूषण नारंगे ,जय मुखर्जी, रामलाल साहू, भैरव प्रजापति का कहना है कि क्षेत्र में मनोरंजन क्लब एक मात्र क्लब है। नागरिकों के अलावा कोयला कामगारों के लिए यह क्लब काम में आता है। ऐसी स्थिति में मनोरंजन क्लब का कायाक्लप हो गया था। पार्षद फूलचंद सोनवानी भी दुर्गा पंडाल को बनाने के लिए प्रयास रत है।