नईदिल्ली, 2९ अक्टूबर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। यह मन की बात का 106वां एपिसोड रहा। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने आने वाले त्योहारों के लिए देशवासियों को बधाई दी। साथ ही एक बार फिर वोकल फॉर लोकल की याद दिलाई। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि त्योहारों के दौरान वे लोकल उत्पाद ही खरीदें। लोकल दुकानदार से चीज खरीदें और भारत में ही बने स्मार्टफोन से फोटों खींचकर भेजें।
पीएम मोदी ने बताया कि वे चुनिंदा तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं। हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। सबसे बड़ी वजह है – देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोडऩे में उनकी अतुलनीय भूमिका। मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था। हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं। देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं। यहां दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला और इस पवित्र मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे। इस तरह दिवाली का त्योहार कुछ ही दिन दूर है। हर घर में तैयारियां चल रही हैं। बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। वहीं पटाखों का प्रदूषण भी एक मुद्दा बना हुआ है।