कोरबा। गेवरा क्षेत्र स्थित नेहरू सेंचुरी हॉस्पिटल में एक अगस्त से अमृत फार्मेसी काउंटर का शुभारंभ किया गया यहां कोल कामगारों को अमृत फार्मेसी से निशुल्क कैशलेस मेडिसिन लेने की सुविधा अब मिलने लगी। लेकिन आउटर में काउंटर के खोलने से बारिश में परेशानी हो रही है। यही समस्या गर्मी के मौसम में लोगों के सामने होगी। इस पर जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।
अमृत फार्मेसी के खुलने से कैशलेस सुविधा से लोगों को लाभ तो मिल रहा है किंतु जो कर्मचारी अचानक बीमार पड़ता है और अकेले अस्पताल जाता है तो उसे दवा लेने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया गया कि दीपका खदान में कार्यरत कर्मियों को अगर दवा अस्पताल और अमृत फार्मेसी में नहीं मिलती है तो उन्हें प्रगति नगर डिस्पेंसरी जाकर कराना होगा उसके बाद ही बाहर से दवा वह खरीद सकते हैं। और एन ए करने के लिए उसे फिर प्रगति नगर दीपका आना होगा जिस समय की बर्बादी भी होगी। अमृत फार्मेसी काउंटर अस्पताल के बाहर बना हुआ है जहां काउंटरके बाहरमौजूदा हालत बरसात का है जहां उन्हें भीगते पानी में मेडिसिन लेना पड़ रहा है गंभीर बीमारी से पीडि़त या उनके परिजन औषधि लेने के लिए कतार में लगना पड़ता लगे हुए हैं, जहां पर खुले आसमान तले बरसात कड़ी धूप में दवाइयां लेने को विवश हैं। गेवरा प्रबंधन से आग्रह होगा की फार्मेसी के ठीक सामने एक छायादार सेड बनाएं और जिससे बीमार और उनके परिजन बारिश और कड़ी धूप से बच सकें।