हसौद। थाना क्षेत्र के ग्राम मलदा में घर के अंदर कमरे में युवक ने गले में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने किस वजह से खुदकुशी की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस केअनुसार, ग्राम मलदा निवासी राम कुमार कश्यप 28 वर्ष बुधवार की रात अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। घर के अन्य सदस्यों ने उसे आवाज लगाई, मगर युवक की ओर से काफी देर तक कुछ जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों से कमरे की खिडक़ी से अंदर झांककर देखा तब राम कश्यप ने फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। पुलिस टीम कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर गई, लेकिन युवक राम कुमार कश्यप की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी हसौद पुलिस को दी गई। गुरुवार की सुबह पुलिस पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव का पंचनामा व पीएम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।