बिश्रामपुर। रामानुजनगर के दवना गांव में मवेशी चराने की बात को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी वृद्ध ग्रामीण की हत्या कर देने के मामले में आरोपित पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि रामानुजनगर थाना इलाके के दवना गांव में शनिवार की शाम को रामनारायण सिंह गोंड़ की मवेशी चराने की बात को लेकर बुधुराम पंडो 62 वर्ष की कहासुनी हो गई। वाद विवाद इतना बढ़ गया कि रामनारायण सिंह ने बुधुराम पंडो की गला दबाकर हत्या कर दी। अचेतावस्था में स्वजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू ने पुलिस टीम के साथ तत्काल घेराबंदी कर आरोपित रामनारायण सिंह को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिक्षा में जेल भेज दिया गया।