गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । बारिश का मौसम शुरू हो गया है। लंबे समय बाद लोगों ने तपती गर्मी झेलने के बाद राहत की सांस ली है। बरसात के मौसम में लोग भूट्टे से लेकर मशरू काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं। लेकिन, अगर ये आपकी जान या सेहत पर बन आए तो आप क्या कहेंगे? जी हां ताजा मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से, जहां जहरीली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार हो गए। इतना ही नहीं एक मासूम की मौत भी हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मरवाही के नवाटोला की घटना बताई जा रही है। वहीं, बीमार लोगों का मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले मेघालय के पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले में भी कथित तौर पर जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई थी और नौ अन्य बीमार हो गए थे।