कई जगह पर परेशानी होने की बात आ रही सामने
कोरबा। विधानसभा चुनाव के दौरान कई लोक-लुभावन घोषणाएं करने के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा को आश्चर्यजनक रूप से जीत हासिल हुई और उसकी सरकार भी बन गई। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन जोर-शोर से किया जा रहा है। पात्रता के आधार पर महिलाओं को वर्ष में 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारी कह रहे हैं कि आवेदन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं और इसके लिए किसी को भटकना नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर कुछ स्थानों पर महिलाएं परेशान हो रही हैं। महतारी वंदन योजना को लेकर पहले साफ तौर पर कहा गया था कि महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा और उनके खाते में सीधे 1000 रुपए हर महीने ट्रांसफर किये जाएंगे। चुनाव के दरम्यान की गई इस घोषणा का जमकर प्रचार किया गया और इसका पूरा फायदा भाजपा को हुआ। क्रियान्वयन की बारी आने पर इससे लेकर नियम-शर्ते स्पष्ट किये गए हैं जिसके अंतर्गत नौकरीपेशा, पेंशनभोगी, आयकर दाता को छोड़कर शेष महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा। कोरबा जिले में भी इसके लिए आवेदन पत्र स्वीकार करने का काम शुरू कर दिया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस प्रक्रिया को कराया जा रहा है। हर हाल में आवेदकों के फार्म भराने से लेकर उन्हें जरूरी सहयोग करने की जिम्मेदारी उनकी है। किसी भी कीमत पर कोई इससे इनकार नहीं कर सकता। खबर के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में आवेदन पत्र की कमी को लेकर महिलाएं भटक रही हैं। आज सुबह कोरबा के रिस्दी वार्ड अंतर्गत डिंगापुर में कुछ महिलाओं ने इसी प्रकार के दावे किये। उन्होंने बताया कि फार्म के लिए चक्कर लगवाए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें कामधाम छोड़कर बार-बार आना पड़ रहा है। जबकि अन्य क्षेत्रों से सकारात्मक खबरें आ रही है कि वहां योजना को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं और अपनी सक्रियता दिखाते हुए इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रही हैं। याद रहे सरकार ने 5 फरवरी को योजना का पंजीकरण शुरू किया है और इसके लिए 20 फरवरी की तिथि अंतिम रूप से मान्य किया है।
कहीं कोई समस्या नहीं
जिले में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से कराया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से 3 लाख फार्म छपवाए गए हैं और इनका वितरण आंगनबाडिय़ों को किया गया है, वहां से आवेदकों को ये प्राप्त हो रहे हैं। अगर कहीं समस्या है तो सीधे शिकायत की जाए। – प्रीति खोखर चखियार, डीपीओ, आईसीडीएस कोरबा
कार्यकर्ताओं को दिए गए आवेदन
नगर निगम कोरबा के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक लाख अवेदन पत्र प्रिंट कराए गए हैं और संबंधित आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराए गए हैं। उनके जरिए ही पात्र महिलाओं को ये प्रदाय किये जा रहे हैं। इस मामले में पार्षदों का कोई हस्तक्षेप नहीं है। किसी क्षेत्र में फार्म की कमी जैसी बात आती है तो लोग कार्यकर्ता से संपर्क करें। खजांची कुम्हार, अपर आयुक्त नगर निगम, कोरबा