मीरजापुर। प्रयागराज जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के लिए रवाना हुई कुंभ मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 0537 के लोको पायलट नत्थू लाल ने शुक्रवार दोपहर 1.40 बजे ट्रेन को आगे ले जाने से मना करते हुए निगतपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। सूचना मिलते ही ट्रेन में भरे श्रद्धालु आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। चालक नत्थूलाल बताया कि 16 घंटे लगातार ड्यूटी के कारण आगे ट्रेन ले जाने में असमर्थ हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों व रेल अधिकारियों ने मिलकर समस्या को हल किया और ट्रेन वाराणसी रवाना हुई। प्रयागराज जंक्शन महाकुंभ मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नंबर 0537 कुंभ यात्रियों को लेकर वाराणसी जंक्शन के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही निगतपुर कछवां रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसके चालक नत्थू लाल को नींद आने लगी। यह देख उसने ट्रेन को निगतपुर स्टेशन पर दोपहर 1.40 पर आउटर पर खड़ी कर दिया। स्टेशन मास्टर से ट्रेन को आगे गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में असमर्थता जताई। कहा कि सोलह घंटे तक लगातार ड्यूटी करने के कारण उसका स्वास्थ्य अचानक खराब होने लगा है। उसे नींद आने लगी है।
यह देख ट्रेन में सवार तीर्थ यात्री स्टेशन पर हंगामा करने लगे।इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया को दी। जानकारी पर एडीजी जोन वाराणसी ने पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा से बात कर तत्काल निगतपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और समस्याओं के निदान के लिए पुलिस फोर्स भेजने के लिए निर्देशित किया।जानकारी पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर दल बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे। तीर्थ यात्रियों को समझा बुझाकर रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए वाराणसी के दूसरे चालक को बुलाकर दोपहर करीब 3.25 पर तीर्थ यात्रियों को सकुशल पुन: वाराणसी जंक्शन के लिए रवाना कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी जा रही मेला स्पेशल ट्रेन के चालक ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण कछवां के निगतपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को आगे ले जाने से मना कर दिया था। इसकी सूचना मिलने पर वह लोग पहुंंचे और वाराणसी के दूसरे चालक को बुलवाकर ट्रेन को वाराणसी रवाना करा दिया। -अमर बहादुर, सीओ सदर, मीरजापुर