उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी से श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली लौट रहा एक टेंपो ट्रैवलर मंगलवार शाम नोएडा के सेक्टर-63 में पलट गया, जिससे इस हादसे में चालक समेत 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सेक्टर-63 थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम श्रद्धालुओं को लेकर एक टेंपो ट्रैवलर दिल्ली लौट रहा था। जैसे ही ट्रैवलर हिंडन नदी पार कर एसजेएम कट के पास पहुंचा, चालक को झपकी आ गई और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।