रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाला मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के मैनेजर किशन वर्मा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद किशन को ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किशन वर्मा चंद्रभूषण वर्मा की काली कमाई का पूरा मैनेजमेंट करता था। ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के प्रमोटर्स की ओर से जारी की गई एक नोटिस वायरल हो रहा है। जिसमें सभी ब्रांच के ऑनर को आगाह किया गया है कि अब एक भी स्टॉफ छत्तीसगढ़ का नहीं होना चाहिए। इसके बाद एक भी स्टॉफ ब्रांच में दिखाई दिया तो उसी वक्त ब्रांच बंद कर दिया जाएगा। यह फरमान हैदराबाद में लोटस-444 संचालित करते वक्त पुलिस की छापेमारी से डर कर एक युवक के तीन मंजिल ऊपर से कूदने से हुई मौत के बाद जारी किया गया है। महादेव ऐप का प्रमोटर्स आरोपी सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल यूएई में मौज कर रहे है। वहीं से बेझिझक ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा का दुरुपयोग कर रहे है। इन आरोपियों के खिलाफ दुर्ग जिले में अपराध दर्ज है, लेकिन जिले की पुलिस तो दूर भारतीय एजेंसियां अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। 6 वर्षो से दुबई, श्रीलंका, ईरान, साउथ अफ्रिका कंजाइना और पाकिस्तान के लाहौर से महादेव ऐप का बेधड़क संचालन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चार देश की नागरिकता लेकर इस काले कारोबार को साम्राज्य फैला लिया है।