
कोरबा। स्वामी निखिलेश्वरा महाराज के निर्वाण दिवस 3 जुलाई को सिद्ध आश्रम साधक परिवार के द्वारा कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पथर्रीपारा निखिल धाम में बैठक होगी। इस बैठक में अखिल बैस, धनीराम साहू, आर.एल साहू, धनश्याम बरेठ कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करेंगे। 3 जुलाई को प्रत्येक वर्ष साधक सर्वमंगला मंदिर जाकर नदी के बीचो बीच मंत्र जाप करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इसके अलावा भोग व फल का वितरण किया जाता है। गेवरा बस्ती सिद्ध आश्रम में भोला शंकर केर्वत , भोरे लाल यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। पखनापारा भिलाई बाजार मेें संतोष यादव के नेतृत्व में साधक जुटेगें। इसी तरह भैसमा में नारद कंवर , सागर कंवर, चांपा में संतोष सोनी, सक्ती में प्रेम पटेल, राजू बरेठ, बिलासपुर में लोकेश के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। सभी क्षेत्रों में अलग-अलग तैयारियां की जा रही है।