
कोरबा । महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों व विभिन्न विषयों को लेकर एक बैठक का अग्रसेन भवन में अयोजित कि गई थी
अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा आगामी महाराजा अग्रसेन जयंती के भव्य रूप से मानने व अन्य विषयों के चर्चा के लिए एक बैठक का अयोजन अग्रसेन भवन में किया गया इस अवसर पर अग्रसेन जयंती की पत्रिका का विमोचन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा मंच से किया गया इस संबंध में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन की जयंती भव्य रूप से मनाई जायेगी इस अवसर पर अग्रवाल सभा के सहयोगी संस्थान अग्रवाल महिला मंडल व अग्रसेन नवयुवक मंच के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन भी किया जायेगा । इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी अयोजित हो रहे है इसके लिए विभिन्न समिति का भी गठन किया जा चुका है इसके साथ ही विभिन्न तैयारी की जानकारी दी गई व बैठक में विभिन्न विषयों में चर्चा कि गई और उन्हें वोटिंग के माध्यम से पास कर दी गई है इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों ने भी अपने विचारों को रखा इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल महावीर प्रसाद अग्रवाल नागरमल अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,श्रीकांत बुधिया व अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल सचिव गोपाल अग्रवाल व कार्यकारणी के सदस्य व भारी संख्या में अग्रबंन्धु उपस्थित थे