
कोरबा। राजपूत क्षत्रिय समाज देश के महान योद्धा छत्रसाल महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके पराक्रम को याद करेगा । इस अवसर पर समाज की ओर से 9 जून को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें तथा शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जो शाय 4.30 बजे पुराना बस स्टैड कोरबा से प्रारंभ होगी और टीपी नगर सीएसईबी चौक आईटीआई , कोसाबाड़ी , सुभाष चौक, घंटाघर होते हुए महाराणाप्रताप चौक पहुंचेगी जहां 6.30 बजे माल्यापर्ण का कार्यक्रम होगा। 7.30 बजे बुधवारी स्थित सामाजिक भवन में प्रसाद विरतण किया जाएगा। समाज के अण्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए सभी सामाजिक बंधुओ से कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। महाराणा प्राताप समाज ही नही पूरे देश के गौरव थे। उनके पराक्रम के आगे हर कोई नतमस्तक होते थे।

























