कोरबा। नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाले महाराणा प्रताप चौराहे के पास पिछले रात्रि को एक वाहन को बचाने के चक्कर में पैसेंजर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ऑटो चालक को गंभीर चोटें आई है जबकि ऑटो में सवार कई लोग भी घायल हुए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वार्ड 25 नेहरू नगर के अंतर्गत रिकांडो रोड पर महाराणा प्रताप चौराहे पर देर रात्रि को यह घटना हुई। इस बारे में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से कुछ सवारियों को लेकर एक सवारी ऑटो का चालक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जा रहा था। चौराहे के नजदीक एक स्थान पर काफी तेज रफ्तार से आ रहे वहां के कारण ऑटो चालक असंतुलित हो गया और खुद को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। सड़क से उतरने के साथ नीचे गड्ढे में ऑटो के पलटने से ऑटो चालक को शरीर में गंभीर चोटें आई। जबकि ऑटो में सवार सवारियों को भी हल्की चोटें आई । इस रास्ते से आवाजाही कर रहे लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से पीडि़तों को फौरन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाने के साथ उपचार दिलवाया गया। पुलिस ने इस मामले में अपना दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई कर रही है।