ठाणे, 0४ अगस्त [एजेंसी]।
महाराष्ट्र के ठाणे का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि ठाणे कालेज में एनसीसी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद छात्रों और अभिभावकों में हंगामा मच गया है।
वहीं, एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपित छात्र को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को कुछ छात्राओं ने चुपके से कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो ठाणे कालेज का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि करीब आठ छात्रों को नीचे सिर करके हाथ के बल उल्टा खड़ा किया गया है। जहां ये खड़े हैं वहां कीचड़ और पानी भरा है। उन्हें एक व्यक्ति डंडे से बारी-बारी से पीट रहा है। वह छात्रों को इतनी जोर से मार रहा कि उसका खुद का संतुलन खो रहा है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अवहाद ने कथित घटना पर दु:ख व्यक्त किया और मांग की कि सरकार को मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। ठाणे कालेज में बांदोडकर, बेडेकर और पालिटेक्निक आते हैं। यहां कई छात्र आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पुलिस भर्ती के लिए एनसीसी में भर्ती होते हैं। यहां इन भर्तियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है।