मुंबई, 0२ नवंबर।
महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए छत्रपति संभाजीनगर के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुजाता सौनिक से आदेश मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। अधिकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर शहर को छोडक़र यह आदेश गंगापुर, विजयपुर, खुल्दाबाद, फुलंब्री, सिल्लोड, कन्नड, पैठण, सोय्गओं और छत्रपति संभाजीनगर तालुकाओं में लागू रहेगा।
अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए डोंगल, ब्रॉडबैंड, वायरलाइन इंटरनेट, फाइबर इंटरनेट के माध्यम से दी जाने वाली इंटनेट सेवा को कुछ अवधि के लिए बंद कर दिया गया है।