कोरबा। महतारी वंदन योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना का लाभ लेकर कई महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं लेकिन कोरबा जिले में आज भी ऐसी कई महिलाएं हैं,जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्राम पंचायत सोलवां में रहने वाली कई महिलाएं इस योजना से कोसों दूर है। योजना का लाभ लेने महिलाओं ने फॉर्म भरा लेकिन उसे वापस कर दिया,जिससे महिलाएं काफी परेशान है।
कोरबा के कलेक्टोरेट परिसर में मौजूद ये महिलाएं कोरबा जिले के ग्राम पंचायत सोलवां की है। महिलाओं की शिकायत है,कि इन्हें प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है। सोमवार को आधा दर्जन की संख्या में महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची और ज्ञापन सौंपकर योजना का लाभ दिलवाने की मांग की। महिलाओं का कहना है,कि योजना का लाभ लेने उन्होंने सरपंच और सचिव को आवेदन दिया लेकिन उनके आवेदन पर किसी तरह का विचार नहीं किया गया और उसे लौटा दिया गया। महिलाओं का कहना है,कि अगर सभी महिलाओं को सरकार इस योजना से लाभान्वित कर रही है,तो उन्हें भी इसका लाभ मिलना चाहिए।
इससे पहले भी कई दफा कलेक्टर के पास इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी है। महतारी वंदन योजना सरकार की काफी महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपयों की राशि दी जाती है लेकिन किन्ही कारणों से कई पात्र हितग्राही महिलाएं इस योजना से दूर है। प्रशासन को इस दिशा में कारगर कदम उठाने की जरुरत है ताकी सरकारी योजना का लाभ सब को मिल सके।