
जांजगीर-चांपा। जिले की महिलाएं करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हो चुकी है। जिसे लेकर महिलाओं ने कलेक्टोरेट व चांपा के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही संचालक व एजेंट को गिरफ्तार करने की मांग की है।
फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी में काम करने वाले लोगों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और जीवकोपार्जन को बेहतर बनाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए की घोखाधड़ी किए हैं। ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। इधर चांपा में संचालित कंपनी के कार्यालय को बंद कर एजेंट और संचालक फरार हो गए हैं। फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी कोरबा के एजेंटों और संचालक ने यह ठगी की हैं। महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपये लोन की राशि निकाली गई, – जिसके बाद अपनी कंपनी के खाते में जमा करा लिया गया। महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाकर छोटे छोटे व्यवसाय का सपना दिखाते थे। सभी महिलाए चांपा के आसपास ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की हैं। फ्लोरा मैक्स कंपनी में ठगी का शिकार हुई सभी महिलाएं – सोमवार 25 नवंबर को जांजगीर कलेक्टर कार्यालय और चांपा क्षेत्र सहित आसपास की महिलाएं चांपा एसडीएम कार्यालय अपनी समस्या लेकर पहुंची है। सभी महिलाओं का कहना है कि बैंक ने जो किश्त बांधा है, उसे या तो कंपनी पटाए या फिर उसे वापस करें। इसके पूर्व भी जिला मुख्यालय जांजगीर में निवेशकों द्वारा केरा रोड में करोड़ों रुपए की राशि वापस दिलाने की मांगको लेकर धरना में बैठे है।