बिश्रामपुर। नगर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक की 14 वर्षीय पुत्री नव्या सोनवानी ने एसईसीएल के चोपड़ा कालोनी स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विश्रामपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया लंबी बीमारी से ग्रसित होकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। बताया गया कि नगर के डीएवी विद्यालय के नौवीं की छात्रा नव्या सोनवानी 14 वर्ष बिश्रामपुर थाने में महिला आरक्षक के पद पर पदस्थ अपनी मां पिंकी सोनवानी के साथ एसईसीएल के चोपड़ा कालोनी स्कूल लाइन स्थित क्वार्टर नंबर 834 में रहती थी। वह बचपन से ही सिकलिन बीमारी से ग्रसित थी। शुक्रवार को उसकी थायराइड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण वह परेशान थी। शनिवार सुबह महिला आरक्षक पिंकी सोनवानी अपनी सहकर्मी कमला राजवाड़े के साथ परेड में शामिल होने के लिए स्कूटी से सूरजपुर के लिए निकली थी। उसी दौरान स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पिंकी सोनवानी घायल हो गई थी। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया था। उसके बाद पिंकी सोनवानी की नगर सैनिक बहन संतोषी सोनवानी उसके चोपड़ा कॉलोनी स्थित निवास पहुंची, तो अवाक रह गई। उसने देखा कि उसकी भतीजी नव्या सोनवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा समेत नगर थाना प्रभारी सीपी तिवारी, जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।