पटना, २२ सितम्बर । उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि महिला आरक्षण 33 नहीं बल्कि 50 प्रतिशत किया जाए। इसे तुरंत लागू किया जाए। इसमें एससी-एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण रहे। अपने एक्स हैंडल पर अपना एक वीडियो टैग कर उन्होंने यह बात कही। तेजस्वी ने कहा कि ओबीसी लड़ाका वर्ग है।मोदी सरकार यह अच्छे से जान लें, अगर भाजपा ने देश की 60 फीसद ओबीसी आबादी का हक खाने का दु:साहस किया तो ओबीसी इनका ईंट से ईंट बजा देगा। भाजपा के लोग हमेशा से पिछड़ा विरोधी रहे हैं। वे लोग यह नहीं चाहते कि पिछड़ा व वंचित समाज की महिलाएं संसद में पहुंचें।यह बात महिला आरक्षण बिल में स्पष्ट तौर पर झलक रहा। इस समाज के लोगों को छलने का काम किया गया है। सभी लोग इस बात को उठा रहे। क्या वजह है कि पिछड़ा, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया? ये लोग नहीं चाहते कि इस वंचित समाज की महिलाएं अपने समाज की बातें संसद में उठा सकें।