कोरबा। सिटी कोतवाली के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत मुड़ापार बस्ती निवासी एक महिला की तडक़े संदिग्ध मौत होने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मुड़ापार बस्ती निवासी श्रीमती क्षिप्रा विश्वास उम्र 48 पति गोविंद राम विश्वास की हालत तडक़े 3 बजे के लगभग अचानक काफी बिगड़ गई। वहां से एसईसीएल के मुड़ापार अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बताया जाता है कि मृतका के परिजन की सूचना पर अस्पताल के वार्ड ब्वाय महेश बघेल पिता श्रीराम बघेल ने मेमो प्रतिवेदन दर्ज करने के बाद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर को दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी ने मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया। मामले में आगे की विवेचना जारी है।