
अकलतरा। ग्राम मुरलीडीह में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई। महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
इस संबंध में यह जानकारी मिली कि ग्राम रिस्दा निवासी वलीराम राम जांगड़े की पुत्री धनेश्वरी की शादी 6 वर्ष पूर्व ग्राम मुरलीडीह निवासी सत्यम कोसरे से हुई थी। सत्यम कोसरे शराब एवं जूए का आदी था तथा आए दिन वह शराब के नशे में अपने पत्नी से मारपीट किया करता था। इस बात को लेकर धनेश्वरी कोसरे कई बार ससुराल को छोडक़र अपने मायके जा चुकी थी। 2023 में सत्यम एवं धनेश्वरी के बीच चार ग्रवाहों के हस्ताक्षर के साथ स्टांप पेपर में समझौता नामा भी हुआ था जिसमें सत्यम कोसरे के द्वारा भविष्य में कभी शराब एवं जुआ नहीं खेलने का वादा किया गया था एवं धनेश्वरी कोसरे के साथ कुछ घटना होने पर उसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही गई थी। रविवार 20 अक्टुबर की शाम 4:30 बजे सत्यम कोसरे के द्वारा अपनी पत्नी धनेश्वरी कोसरे को संदिग्ध परिस्थितियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया एवं अस्पताल में बताया गया कि उसकी पत्नी फांसी का फंदा लगाकर झूल रही थी। इस बीच वह पहुंच गया एवं फांसी के फंदे को निकाल कर वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है। चिकित्सकों ने धनेश्वरी का निरीक्षण के पश्चात मृतका के पिता बलीराम जांगड़े के द्वारा सत्यम कोसरे पर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार शालिनी तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एवं पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया। 21 अक्टूबर को मृतिका के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी मणिकांत पांडे का कहना है कि धनेश्वरी कोसरे के गले में फांसी के फंदे एवं हाथ में चोट का निशान दिखाई दे रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।