कोरिया। 25 अक्टूबर को सूचक सोनसाय पण्डो, निवासी ग्राम सिंघोर चौकी रामगढ़ द्वारा सूचना दिया गया कि रात को उसकी पत्नी ललिता घर में सब को खाना खिलाकर सो गई थी, जो सुबह किसी वक़्त घर से निकलकर गोपद नदी के किनारे स्थित सरई के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उक्त सूचना पर थाना सोनहत मर्ग क्र 46/2024 धारा 194 क्चहृस्स् के अंतर्गत दर्ज किया गया। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरो की टीम द्वारा किया गया, डॉक्टर ने शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हेमरेज शॉक, पोस्टमॉर्टम हैगिंग बताया तथा मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया था। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया मृतिका ललिता पण्डो की मृत्यु किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मारकर हत्या करना तथा हत्या पश्चात फांसी पर लटकाने से होना पाते हुए जांच में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 171/2024 धारा 103(1) क्चहृस् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया, एसपी कोरिया द्वारा उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया था। विवेचना के दौरान पीएम रिपोर्ट एवं गवाह मोहन पण्डो के कथन के आधार पर संदेही लक्ष्मनिया, सोमारसाय एवं सोनसाय तीनो निवासी ग्राम सिंघोर चौकी रामगढ़ से पूछताछ किया गया। आरोपिया लक्ष्मनिया पण्डो से पूछताछ करने पर उसने अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि दिनांक 23 अक्टूबर को दोपहर खाना बनाने की बात पर मेरा एवं मृतिका ललिता का झगड़ा हुआ था, जिससे मैंने मृतिका का गला पकडकर उसके सर को दिवाल में टकरा दिया था, जिससे मृतिका बेहोश होकर गिर गई और कुछ देर में उसकी मृत्यु होना बतायी, इसके पश्चात अंधेरा होने पर मैंने, सोमार साय व सोन साय के साथ मिलकर मृतिका ललिता के शव को नदी के पास ले जाकर और मृत्यु को फांसी का रूप देने के लिए सरई के पेड़ में फांसी पर लटका दिये थे। आरोपीगणो के विरुद्ध भली भांति अपराध सबूत पाये जाने से आरोपीगण 1. लक्ष्मनिया पंडो पति सोमार साय उम्र 42 वर्ष, 2. सोमारसाय पण्डो पिता लालसाय पण्डो उम्र 43 वर्ष एवं 3. सोनसाय पण्डो पिता सोमारसाय पण्डो उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिघोर चौकी रामगढ़ थाना सोनहत जिला कोरिया छ.ग. को दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।