
कोरबा। अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल सभा के समस्त कार्यों में सहयोगी के रूप में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते आई है। इसी कड़ी में पूर्व अध्यक्षा सरिता अग्रवाल एवं त्वरित पूर्व अध्यक्षा आभा अग्रवाल एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष रिंकी बंसल ने महिला मंडल के सहयोग स्वरूप संयुक्त रूप से अग्रवाल सभा को दीप प्रज्ज्वलन हेतु पीतल का दीपदान, विभिन्न कार्यक्रमों हेतु बहुउपयोगी साउंड सिस्टम और पोडियम प्रदान किया। अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने अग्रवाल महिला मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, इंजी. राज अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आनंद अग्रवाल सहित वरिष्ठ अग्रबंधु उपस्थित रहे।
























