महिला सशक्तिकरण की बयार में कांग्रेस उतार सकती है कटघोरा से रीना को!


अटकलें ऐसी भी-पुरुषोत्तम शिफ्ट किये जा सकते हैं पाली-तानाखार

कोरबा। राजनीति को लेकर कहा जाता है कि यह अनिश्चितता का खेल है और इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। अवसर को ध्यान में रखते हुए अनेक मौकों पर पाले बदलने के मामले हर कहीं होते रहे हैं और ये होते भी रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं। छत्तीसगढ़ से विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच प्रमुख दलों ने अपनी तैयारी तेज की है। भाजपा ने तो एक कदम आगे बढक़र 21 स्थानों पर प्रत्याशी भी उतार दिए हैं। इधर कोरबा जिले को लेकर कहा जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो कटघोरा सीट से रीना जायसवाल को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है।
हालांकि अब तक कोरबा जिले या छत्तीसगढ़ में किसी भी सीट को लेकर कांग्रेस की ओर से किसी प्रकार के संकेत नहीं दिए गए हैं। इन सबके बीच इस तरह की चर्चा का बाजार गर्म है कि भारत सरकार के द्वारा संसद के दोनों सदन में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंजूरी दी गई है, उससे राज्य स्तर पर भी पार्टियों के चेहरे महिलाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने को लेकर दबाव बना रही है। उपर से आधी आबादी का कहना है कि जब महिल सशक्तिकरण की बयार चल ही रही है तो यह तस्वीर जमीन पर दिखना भी चाहिए। इसलिए विश्लेषक कह रहे हैं कि जिला पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष रीना जायसवाल को कांग्रेस कटघोरा से अवसर दे सकती है। ऐसा कर वह महिला हितचिंतक होने का परिचय भी दे सकती है। हालांकि जिले में कोरबा को छोडक़र बाकी तीन सीटों से प्रत्याशी कौन होंगे यह अंतिम रूप से कांग्रेस हाईकमान ही तय करेगा। उधर अटकलें लगाई जा रही है कि कटघोरा क्षेत्र के विधायक और उत्तर मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर को पाली तानाखार विधानसभा पर शिफ्ट किया जा सकता है। इसके पीछे का व्यवहारिक पक्ष क्या है, इस बारे में अब तक किसी प्रकार के दावे नहीं आ सके हैं। याद रहे पुरुषोत्तम कंवर को अपने पिता और कटघोरा से पूर्व में विधायक रहे बोधराम कंवर की विरासत के तौर पर राजनीति का क्षेत्र मिला है जो पिछले पांच साल से नेतृत्व कर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी कटघोरा सीट से ही की है।

RO No. 13467/9