कोरबा। श्रद्वा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों से प्रेरित होकर आकृति महिला समिति, सेण्ट्ल वर्कशॉप, कोरबा में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र 23.07.24 खोला गया ।
उद्घाटन बिलासपुर के अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया । पर्यावरण के लिए पौधे लगाए गये, और बीज सहित गुब्बारें को उडाया गया । इस अवसर पर दिव्य ज्योति के बच्चों को हारमोनियम वाटर कलर, चार्ट पेपर के साथ सभी को पौधा भी दिया गया । अंकूर स्कूल के भी दो बच्चों को सुनने का यंत्र, वाकर, पौधा दिया गया । उसी के साथ वर्कशॉप के 4 महिलाओं को अच्छा कार्य प्रर्दशन के लिए उन्हें भी चाँदी के क्वाइन स्मृति चिन्ह एवं पौधों से सम्मानित किया गया । 18 महिलाओं को सिलाई किट भी दिया गया। इस अवसर पर मैं आकृति महिला के अध्यक्षा श्रीमती कुमुदनी जेवियर, सचिव सीमा राव और सभी सदस्य उपस्थित थे ।