
कोरबा। सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। पाली क्षेत्र में खाद्यान्न माइनस में चल रहा है। इसलिए लोग परेशान हैं। अब खाद्य निरीक्षक के द्वारा दुकानदारों को इसी बात को लेकर एफआईआर करके जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है।
लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने जिला खाद्य अधिकारी को इस बारे में शिकायत की है। बताया गया कि पाली ब्लॉक में अधिकांश पीडीएस दुकानों का हाल बदतर हो गया है। काफी दुकानें महिला समूह चला रही हैं। उनके कम पढ़े-लिखे होने का फायदा निरीक्षक उठा रहा है। बताया गया है कि दुकानों से हर महीने निश्चित राशि ली जाती है जिसे वसूली मीटिंग का नाम दिया गया है। स्थिति यह है कि पीडीएस दुकानों में मूल आवंटन से कम खाद्यान्न भेजा जा रहा है जबकि दुकानों में भौतिक रूप से शेष स्कंध नहीं है तो फिर हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार राशन कैसे मिल सकेगा। पीडीएस की वास्तविकता जांच अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट में नहीं लिखी जाती केवल संचालकों पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। अधिकारी को बताया गया है कि वास्तविक आंकड़ा जो ई-पॉस मशीन में दर्ज है वह दुकानों में भौतिक सत्यापन के समय नहीं मिल रहा है। इस आधार पर निरीक्षक की ब्लैकमेलिंग जारी है। यह भी बताया गया है कि धमकी से डरकर कई संचालकों ने उसे ऑनलाइन रुपए का भुगतान किया है इसलिए इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए।