यरुशलम। गोलन पहाडिय़ों से 10 किलोमीटर आगे माउंट हरमन पर इजरायली कब्जे की इबारत लिखी जा चुकी है। यह इलाका इजरायल के नियंत्रण वाले क्षेत्र से आगे सीरियाई भूमि पर बने बफर जोन का है। गोलन पहाडिय़ां भी सीरिया में आती थीं, लेकिन 1967 के युद्ध में इजरायल ने उन पर कब्जा कर लिया था और अब उन पर अरब लोगों के साथ इजरायली यहूदी भी रहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में इस क्षेत्र को इजरायल का हिस्सा करार दे दिया था, लेकिन विश्व के बाकी लगभग सभी देश इसे इजरायल का अवैध कब्जा मानते हैं। आठ दिसंबर को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इस्लामिक विद्रोहियों का कब्जा हुआ तो बफर जोन से सटे सीरियाई सैन्य पोस्ट पर तैनात सैनिक भाग गए। इसके बाद इजरायली सेना टैंकों के साथ माउंट हरमन इलाके में घुस गई। सऊदी अरब सहित बाकी के अरब देशों ने इजरायली कार्रवाई की निंदा की।