कोरबा। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में विवाहित महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक का प्रत्यक्ष लाभ देना शामिल किया है। इसे प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का नाम दिया गया है। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में इसके फार्म महिलाओं से भराये जा रहे हैं। शिकायत पर निर्वाचन आयोग की सर्विलांस टीम ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थान पर छापा मारकर बड़ी संख्या में भरे और खाली फॉर्म को जब्त किया है। शनिवार को शहर के कई वार्डों में महतारी वंदन योजना का फॉर्म महिलाओं से भरवाया जा रहा था। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को मिली। आयोग की सर्विलांस टीम हरकत में आई। ढोढ़ीपारा, दर्री नगोईखार, रिस्दी और ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई इलाके में छापामार कार्रवाई की। बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के फॉर्म को जब्त किया। कुछ फॉर्म भरे गए थे। साथ में महिलाओं का आधार कार्ड भी अटैच किया गया था। सर्विलांस टीम को देखकर कई जगह पर कार्यकर्ता फार्म छोड़कर इधर- उधर हो गए। सर्विलांस टीम की ओर से बताया गया कि नगोईखार में एक नेता के घर आयोग की टीम पहुंची। टीम ने घर से बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के फॉर्म को जब्त किया। आयोग ने रिस्दी, ढोढ़ीपारा और भैंसखटाल इलाके में भी दबिश दी। सर्विलांस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आर्दश आचार संहिता लागू है। राजनीतिक दलों को ऐसा कार्य करने की मनाही है, जिससे मतदाता प्रभावित होता हो। सर्विलांस टीम की ओर से बताया गया कि आयोग की ओर से जब्त किए फॉर्म की जानकारी कोरबा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) को दी जाएगी। आगे की कार्रवाई आरओ की ओर से किया जाना है।