
कोरबा। माध्यमिक शाला जेपी कालोनी संकूल एनसीडीसी में 13 जुलाई को बैगलेंस डे एक्टिविटी में वन महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे स्कूल परिसर में लगाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान पाठक एमके मिश्रा, सीएसी बाल गोविंद श्रीवास शिक्षिका श्रीमती अरूणा चन्ने, अनिता टंडन, अल्पना साहू, अनसुईया साहू,मीनू रानी देवांगन के अलावा स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राए शामिल हुई पौध रोपण के साथ इसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। और संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौध रोपण जरूरी है अत: अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए।