जमशेदपुर, १७ अगस्त। झारखंड में जमशेदपुर जिले के मानगो थाना क्षेत्र पोस्ट ऑफिस रोड के कृष्णानगर निवासी ममता देवी के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने पांच लाख मूल्य के आभूषण, 50 हजार रुपये नकद और एक नई बाइक की चोरी कर ली। साथ ही ममता देवी के मृतक पुत्र के जरूरी दस्तावेज समेत मृत्यु प्रमाण पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चोरी करने वाले साथ ले गए। घटना की जानकारी पर भाजपा नेता विकास सिंह ममता देवी के घर पहुंचे। पुलिस को मामले से अवगत कराया। चोरी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की।इधर, ममता देवी ने बताया कि न्यायालय में टाइपराइटिंग का काम करती है। 14 अगस्त की रात पड़ोस में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम में सभी गए हुए थे।रात ज्यादा होने के कारण वे लोग रिश्तेदार के घर में ही रुक गए। मंगलवार सुबह पांच बजे जब अपने घर लौटी तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा। कमरे में जाने पर अलमीरा का लाकर भी टूटा था और सामान बिखरे हुए थे। बरामदे में खड़ी नई बाइक भी गायब थी। बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई है, उसी कमरे में उनके छोटे बेटे का शव डेढ़ माह पहले फंदे से लटका हुआ मिला था। स्वजनों ने पुलिस को बताया था कि मामला खुदकुशी का नहीं है। हत्या का है इसकी जांच हो, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनके मृत पुत्र के सारे जरूरी कागजात के साथ-साथ मृत्यु प्रमाण पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलमारी में रखी हुई थी, जिसकी भी चोरी हो गई।