उनवल। मानव तस्करी व गलत तरीके से लेनदेन करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) पटना की टीम ने खजनी के खतुआभार गांव में छापा डाला। कंबोडिया की जेल में बंद अभय दुबे के घर की तलाशी लेने के साथ ही उनकी पत्नी, पिता और भाई से चार घंटे तक पूछताछ की। परिवार के सभी सदस्यों की आइडी (पहचान पत्र) लेकर तहसील से सत्यापन कराने के साथ ही फोटो भी लिया।जांच के बाद टीम अयोध्या रवाना होग गई। गुरुवार की सुबह पांच बजे एनआइए के अधिकारी खजनी थाने पहुंचे।थानेदार सदानंद सिन्हा और तहसीलदार कृष्णपाल तिवारी को साथ लेकर अभय नाथ दुबे के घर पहुंचे।पत्नी मनोरमा दुबे और बड़े भाई सिद्धनाथ दुबे की मौजूदगी में घर की तलाशी ली। इस दौरान पत्नी के नाम पर जमा किए गए करीब छह लाख की एफडी, बैंक पासबुक और अन्य कागजात एकत्रित कर टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
रिश्तेदारों के सहयोग से चल रहा घर
अभय की पत्नी मीरा दुबे ने बताया कि मायके और रिश्तेदारों के सहयोग से घर चल रहा है। पति विदेश में जेल में बंद है, उनका कोई समाचार नहीं मिल पाता है। बड़े भाई सिद्धनाथ दुबे ने बताया कि अभयनाथ की दो बेटियां हैं, जो कि दिल्ली में रहकर एमसीए और बीसीए की पढ़ाई करती हैं। बेटियों के पास खाने पीने के लिए रुपये नहीं थे, तो उन्होंने दो दिन पहले ही उनके बैंक खाते में चार हजार भेजे हैं। जांच एजेंसी ने बेटियों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं।