
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी के सडक़ों का निर्माण कार्य कल से शुरू कर दिया गया है। सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर कोयला कामगारों ने काफी हर्ष व्यक्त किया है और वे चाहते हैं कि कालोनी के सडक़ निर्माण के अलावा मुख्य मार्ग का भी निर्माण होना चाहिए। सडक़ निर्माण के लिए पांचों श्रमिक संगठन लगातार दबाव बना रहे थे। कई बार जेसीसी बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया है। लगातार प्रबंधन के द्वारा आश्वासन मिलता रहा है। जेसीसी सदस्य मोहन सिंह प्रधान, संजय सिंह, भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, राजू श्रीवास्तव, उज्जवल बनर्जी का मानना है कि कालोनी की सडक़ के लिए लगातार संघर्ष किया गया है। अब मानिकपुर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से सीजीएम कार्यालय कोरबा तक का सडक़ निर्माण कार्य जरूरी हो गया है। क्योंकि इसी मुख्य मार्ग पर कोयला कामगारों का आना-जाना लगा रहता है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस सडक़ का बनाना भी जरूरी हो गया है।
*कोरबा। करवाचौथ को लेकर आज स्थानीय बाजार में काफी रौनक रही। कारोबारियों ने इस बात पर खुशी जताई कि खासतौर पर हिंदू त्योहारों के दौरान बिकवाली तेज हो रही है।