कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर के खदान क्षेत्र से चोरी किये गए हजारों कीमती लोहे के स्क्रैप समेत 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मानिकपुर चौकी पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आरोपियों को रिमांड पर आज कोरबा न्यायालय पेश किये जाने की जानकारी मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 एवं 4 फरवरी की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने मानिकपुर खदान क्षेत्र से हजारों रुपए कीमती लोहे के स्क्रैप को पिकअप एवं बाइक में भरकर पार कर दिया था। इस बात की जानकारी होने पर एसईसीएल मानिकपुर के अधिकारी द्वारा इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई थी। जिसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन सीएसपी कोरबा भूषण एक्का तथा टीआई सिटी कोतवाली अभिनवकांत सिंह के पर्यवेक्षण में मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू अपने हमराह स्टाफ के साथ इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया।
बताया जाता है कि चौकी प्रभारी श्री साहू द्वारा फैलाए गए मुखबिरों से जानकारी मिली जिसके आधार पर कोतवाली एवं मानिकपुर क्षेत्र के शातिर कबाड़ चोरों अविष्कार श्रीवास उम्र 19, आकाश उरांव उम्र 19, अभिमन्यु मालाकार मुड़ापार तथा मन्नूदास संजय नगर को पकडक़र उनके द्वारा स्क्रैप ले जाए जा रहे पिकअप वाहन एवं एक बाइक को जब्त कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई चौकी पुलिस द्वारा की जा रही है। चौकी प्रभारी श्री साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की रिपोर्ट करने वाले मानिकपुर के अधिकारी एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अभी यह जानकारी उन्हें दी गई है कि कुल कितने कीमती सामान व उपकरण हैं। इसके लिए उन लोगों ने सामानों एवं उपकरणों के कीमत की रसीद प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा जा रहा है।