
गुरूग्राम, ३१ मई।
आईएमटी मानेसर के सेक्टर आठ में एक कपड़ा बनाने वाली कंपनी की बिल्डिंग में बृहस्पतिवार शाम को भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि गुरुग्राम शहर के चार दमकल केंद्रों, मानेसर दमकल केंद्र, सोहना सहित हीरो तथा मारुति कंपनी की फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ी। आग बुझाने के लिए बीस से ज्यादा गाडिय़ां देर रात तक जुटी रही। समाचार लिखे जाने तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। पूरी तरह आग बुझने और पुलिस तथा दमकल टीम द्वारा पूरी बिल्डिंग के निरीक्षण के बाद ही इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। सेक्टर आठ में प्लाट नंबर 408 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की बिल्डिंग है। यहां पर शाम को लगभ् छह बजे आग लग गई।आग बिल्डिंग के भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर तेजी से फैल गई और एक घंटे में पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि पहले चार घंटे तक दमकलकर्मी बिल्डिंग के अंदर तक नहीं घुस पाए। यह कंपनी कपड़े बनाती है और इस बिल्डिंग में कपड़ों का स्टॉक रखा हुआ था।
कपड़ों में आग लगते ही आग तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। हवा चलने से आग भडक़ गई और लपटें तथा धुआं दूर तक दिखाई दिया।छह दमकल केंद्रों तथा कंपनियों से पहुंची दमकल शहर, मानेसर तथा सोहना के छह दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए बीस से ज्यादा गाडिय़ां पहुंची। इसके बावजूद रात को बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देर रात तक अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई।आग से बिल्डिंग में लगे शीशे भी टूटकर गिरने लगे। बिल्डिंग के कुछ हिस्सों का प्लास्टर भी गिर गया। बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट भी बना हुआ है।
इसमें भी कपड़ों सहित अन्य सामान जलने का अंदेशा है। आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग के कारण आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और आसपास की कंपनियों के लोग भी एकत्रित हो गए।आग इतनी ज्यादा थी कि सभी दमकल केंद्रों के कर्मचारियों को लगाने के बाद भी मैनपावर कम पड़ गई। मानेसर दमकल केंद्र परिसर में ही अग्निशमन विभाग का ट्रेनिंग सेंटर है। यहां से प्रशिक्षु दमकल कर्मचारियों की भी आग बुझाने में मदद ली गई।सहरावन की ढाणी में बनी कंपनी में भी लगी आग मानेसर नगर निगम के गांव सहरावन की ढाणी में भी बृहस्पतिवार शाम को एक कंपनी में आग लगी। सील बायोटेक नामक कंपनी में पेड़ों की पौध तैयार कर बेचा जाता है।अज्ञात कारणों से लगी आग में कंपनी के पास बनाए गए पालीहाउस में आग लग गई। सूचना मिलते ही मानेसर दमकल केंद्र की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। दमकलकर्मियों द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा गुरुग्राम में राजेंद्रा पार्क क्षेत्र मेंं भी कूड़े और कबाड़ में आग लग गई थी, जिसको फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया
























