गोरखपुर 10 सितम्बर। माफिया विनोद उपाध्याय अब एक लाख रुपये का इनामी हो गया है। अपर पुलिस महानिदेशक जोन अखिल कुमार ने शनिवार को पहले से घोषित 50 हजार रुपये की इनाम की राशि बढ़ा दी। चार माह से एसटीएफ के साथ क्राइम ब्रांच व जिले के दो थानों की पुलिस विनोद उपाध्याय को तलाश रही है। मूलरूप से अयोध्या जिले के मया बाजार स्थित उपाध्याय का पुरवा के रहने वाले विनोद उपाध्याय का नाम जिले के टाप-10 और प्रदेश के 61 माफिया की सूची में शामिल है।