कोरबा। न्यायालय द्वारा 8 वर्ष पूर्व मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को वारंट जारी किये जाने पर उसे तामिली करते हुए मोरगा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार कल उपजेल कटघोरा दाखिल करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बांगों थाने की मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्रातंर्गत ग्राम कांपा के नवापारा निवासी रतीराम धनवार उम्र 30 पिता सुखराज धनवार वर्ष 2005 में आपसी रंजीश को लेकर पड़ोसी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले का प्रकलन न्यायालय में विचाराधीन था। आरोपी न्यायालय में पेशी तारीख को उपस्थित नहीं हो रहा था। न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने हमराह स्टाफ के साथ आरोपी को पकड़कर कोर्ट के आदेशानुसार उसे उपजेल कटघोरा दाखिल कर दिया।